Goa Floor Test Live: विधानसभा की कार्यवाही शुरू, मनोहर पर्रिकर को साबित करना है बहुमत
loading...


http://affiliate.flipkart.com/install-app?affid=rehmatnew
गोवा विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधायक असेंबली में शपथ ले रहे हैं। मनोहर पर्रिकर को अपना बहुमत साबित करना है। भाजपा का दावा है कि उन्हें 21 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। मंगलवार शाम को मनोहर पर्रिकर के साथ नौ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के 6 विधायक नाराज हैं और पार्टी छोड़ भी सकते हैं।
रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले और चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बनने के लिए ‘घर वापसी’ करने वाले 61 वर्षीय पर्रिकर को अपने गठबंधन के सहयोगियों गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) और निर्दलियों के समर्थन का भरोसा है। आईआईटी से पढाई करने वाले पर्रिकर की पार्टी के 13 विधायक हैं और उन्होंने जीएफपी, एमजीपी के अलावा दो निर्दलियों के समर्थन से कुल 21 सदस्यों के साथ रविवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया था। एक अन्य निर्दलीय विधायक ने कल गठबंधन को समर्थन दिया था जिससे यह संख्या बढकर 22 हो गई।
उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार, गोवा विधानसभा में शक्ति परीक्षण कल होगा। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पर्रिकर ने भरोसा जताया था कि उनकी सरकार स्थिर होगी और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा, ‘सबको साफ कर दूं कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। मैं सहमत हूं कि जनादेश खंडित है। लेकिन अगर खंडित जनादेश का हर खंड एकसाथ आता है तो हम 22 हो जाएंगे। यह एकसाथ आकर चुनाव बाद गठबंधन है और क्षेत्रीय दलों ने बढत बनाई है, मैंने नहीं।’
यहां पढ़ें- फ्लोर टेस्ट के लाइव अपडेट्स:-
12.15 PM- राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पर्रिकर को आज ही बहुमत साबित करना होगा
11.45 AM- भाजपा का दावा है कि उन्हें 21 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
11.36 AM- विधानसभा में एमएलए शपथ ले रहे हैं।
11.30 AM- चंडीगढ़ में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने मणिपुर और गोवा में पैसे का प्रयोग किया और सरकार चोरी की है। राहुल गांधी पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आए थे।
11.10 AM- न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा में कांग्रेस के 6 विधायक पार्टी छो़ड़ सकते हैं।
11. 00 AM– गोवा में आम आदमी पार्टी की हार जितनी ऊपर से दिख रही है उससे कहीं ज्यादा ‘कड़वी’ है…
10. 50 AM– मनोहर पर्रिकर के शपथ ग्रहण पर बोली कांग्रेस-कोई 2 दिन के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहता है तो स्वागत है
10. 40 AM– गोवा: मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा सरकार असंवैधानिक हो न हो, ‘अनैतिक’ जरूर है… Source: jansatta.com
loading...





Rehmat © 2014 - Designed by Templateism.com, Plugins By MyBloggerLab.com | Published By Gooyaabi Templates

Contact us

Copyright - Rehmat News. Powered by Blogger.