जानें, 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने तीसरे दिन कितनी की कमाई
loading...




वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में वरुण ने रोड साइड रोमियो 'बद्री' का किरदार निभाया है और आलिया वैदेही नामक लड़की की भूमिका में हैं। फिल्म ने रविवार को तकरीबर 15.75 करोड़ रुपए की कमाई की है।

वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो BoxofficeIndia.com में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने कुल मिलाकर 42 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 12 करोड़ रुपए की कमाई की है और दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 14.25 करोड़ रुपए की कमाई की।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने शनिवार को अच्छा बिज़नस किया, लेकिन होली की वजह से रविवार को वैसा परफॉर्म नहीं कर पाई जैसी कि उम्मीद थी, क्योंकि थिअटरों में शाम तक होली की वजह से फिल्म नहीं दिखाई गई। इसके बावजूद यह फिल्म साल 2017 में बेहतरीन परफॉर्म करने वाली तीसरी फिल्म साबित हो चुकी है। 

Rehmat © 2014 - Designed by Templateism.com, Plugins By MyBloggerLab.com | Published By Gooyaabi Templates

Contact us

Copyright - Rehmat News. Powered by Blogger.