.तो इस वजह से आमिर खान के 'सत्यमेव जयते' में हो रही है देरी
loading...


बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान ने हर साल की तरह इस साल भी मीडिया के साथ अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन की शुरुआत की। इस मौके पर बातचीत के दौरान आमिर ने बताया कि छोटे परदे पर उनके लोकप्रिय शो 'सत्यमेव जयते' की अगली सीरिज को लेकर देरी क्यों हो रही है।
आमिर कहते हैं, 'पिछले काफी समय से हमारी एक पूरी टीम महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित क्षेत्र पर काम कर रही है। टीम सूखे से निपटने के लिए इस साल फरवरी और इस महीने मतलब मार्च में 10000 लोगों को पान लोड के काम में ट्रेनिंग दे चुकी है। हमारी यह टीम 'सत्यमेव जयते' की टीम है जो पान लोड के काम को महाराष्ट्र के 30 तालुका में कर रही है, इसी वजह से हम टीवी पर अपना शो जल्दी नहीं ला पा रहे हैं।'

अपने जन्मदिन पर पहुंचे मीडिया से आमिर ने कहा, 'आप सभी मीडिया वालों का शुक्रिया। हर साल की तरह इस साल भी आप सभी मेरे साथ जन्मदिन की खुशी बांटने के लिए आ गए।' वह हंसते हुए आगे कहते हैं, 'इस साल अभी तक कोई गिफ्ट नहीं मिला है, उम्मीद है कि आप लोग कोई गिफ्ट जरूर लाएं होंगे।'

इस मौके पर 'दंगल' की शानदार सफलता पर खुशी जताते हुए आमिर ने कहा, 'मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि 'दंगल' को इतना ज्यादा पसंद किया गया। एक अभिनेता होने के नाते जब मैं कोई किरदार निभाता हूं तो उसमें खो जाता हूं शायद इसी वजह से दंगल को इतना पसंद किया गया।'

आमिर जल्द की यशराज बैनर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। बिग बी के साथ काम करने को लेकर उत्साह जताते हुए आमिर ने कहा, 'हमारी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की शूटिंग जून महीने में शुरू होगी।' हाल ही में शाहरुख के साथ एक पार्टी में साथ नजर आए आमिर ने बताया, 'शाहरुख के साथ मेरी मुलाकात सिर्फ दोस्ती-यारी के लिए थी, मैं आपको बता दूं हम किसी फिल्म में साथ काम नहीं कर रहे हैं।'

आमिर से जब पूछा गया कि क्या वह भविष्य में कभी राजनीति से जुड़ेंगे। इस पर आमिर ने कहा, 'राजनीति मेरे लिए नहीं है। मुझे लगता है कि जिस क्षेत्र में मैं हूं उसमें रहते हुए मैं अधिक योगदान दे सकता हूं। एक कलाकार और रचनात्मक व्यक्ति के तौर पर मैं समाज और देश के लिए अधिक योगदान दे सकता हूं। मैं जहां हूं वहीं से काम करना चाहता हूं, इसमें कोई बदलाव नहीं चाहता।' इस साल आमिर खान अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी नजर आने वाले हैं, यह फिल्म अगस्त में रिलीज होगी।

Rehmat © 2014 - Designed by Templateism.com, Plugins By MyBloggerLab.com | Published By Gooyaabi Templates

Contact us

Copyright - Rehmat News. Powered by Blogger.