![अाईपीएल-10 में रहेगी जालंधर के बल्ले की धूम](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEijU-aATafuc4mU9A70O2ufGOKurqipKb0_DCKTFO0DNI-nu7MlnHjJcf1hUXj8fFMS1y9H1gHalNBxw8YjA8OQ6nbNMfigU1uoMw8qqLzNoy9NbR5CIQ2KajweJX57FhOGvqQL0h1uTau-/s72-c/Default.aspx.jpg)
loading...
जालंधरः शहर की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री का नाम अाई.पी.एल.-10 में फिर से चमक उठेगा। यहां के बने बल्लों से महेंद्र सिंह धोनी अौर क्रिस गेल जैसे बेहतरीन क्रिकेटर अाई.पी.एल.के दौरान चौके -छक्के लगाएंगे। क्रिकेटरों के बल्ले तैयार करने के लिए स्पोर्ट्स इंडस्ट्री जुट गई है। खिलाड़ियों को इसी माह के अंतिम सप्ताह तक बल्ले पहुंचा दिए जाएंगे।
स्पार्टन स्पोर्ट्स की मालकिन ज्योति शर्मा ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी,वेस्टइंडीज के हरफनमौला बल्लेबाज क्रिस गेल,अॉस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडेन ब्लिजार्ड,मिशेल जॉनसन,ब्रावो समेत कई खिलाड़ी स्पार्टन के बल्ले से अाई.पी.एल. खेलेंगे। कंपनी ने सभी क्रिकेटरों के बल्ले को तैयार करवाने का काम शुुरु कर दिया है। बल्लों के बैलेंस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा वजह से क्रिकेटर कम वजन के बल्ले को ही पसंद करते हैं।
स्पार्टन स्पोर्ट्स की मालकिन ज्योति शर्मा ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी,वेस्टइंडीज के हरफनमौला बल्लेबाज क्रिस गेल,अॉस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडेन ब्लिजार्ड,मिशेल जॉनसन,ब्रावो समेत कई खिलाड़ी स्पार्टन के बल्ले से अाई.पी.एल. खेलेंगे। कंपनी ने सभी क्रिकेटरों के बल्ले को तैयार करवाने का काम शुुरु कर दिया है। बल्लों के बैलेंस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा वजह से क्रिकेटर कम वजन के बल्ले को ही पसंद करते हैं।
Source: PunjabKesari.com
loading...