जेएनयू छात्र मुत्थुकृष्णन को श्रद्धांजलि देने गए केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन पर फेंका गया जूता
loading...


चेन्नई में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन पर जूता फेंका गया है। केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन जेएनयू छात्र मुत्थुकृष्णन को श्रद्धांजलि देने गए थे। राधाकृष्णन मोदी सरकार में राज्य सड़क एवं परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बता दें, जेएनयू छात्र मुत्थुकृष्णन ने सोमवार को दिल्ली में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। मुत्थुकृष्णन तमिलनाडु के रहने वाले थे और वे एससी समुदाय से ताल्लुक रखता था। जेएनयू में  मुत्थुकृष्णन एमफिल कर रहे थे।
Source: jansatta.com
loading...


Rehmat © 2014 - Designed by Templateism.com, Plugins By MyBloggerLab.com | Published By Gooyaabi Templates

Contact us

Copyright - Rehmat News. Powered by Blogger.