पंजाब: अमृतसर में बम की आशंका के बाद एयरपोर्ट बंद, एयरफोर्स पार्किंग में मिला संदिग्ध ब्रीफकेस
loading...


अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में बम की आशंका के कारण एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. खबर है कि एयरफोर्स के पार्किंग एरिया में एक संदिग्ध ब्रीफकेस मिला है, जिसमें बम छिपे होने की आशंका है.
सुरक्षा कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पार्किंग में मिले ब्रीफकेस की जांच करने के लिए एक बम निरोधक दल को बुलाया गया है. पठानकोर्ट एयरबेस पहले से ही हाईअलर्ट पर है. वहीं आसपास के एरिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.  एयरबेस पर आतंकी हमले की सूचना के मद्देजनर सुरक्षा बढ़ाई गई है.
पिछले साल आतंकवादी हमले से दहल चुके पठानकोट एयरबेस स्टेशन को आज हाई अलर्ट पर रखा गया है. पठानकोट एयरबेस में संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
पिछले साल सीमापार से आतंकवादी एक-दो जनवरी की दरम्यिानी रात को एयरबेस में घुस गये थे और उन्होंने हमला कर दिया था. इससे पहले 27 जुलाई 2015 को गुरदासपुर के दीनानगर में हमला किया गया था. पठानकोट हमले में सात सुरक्षाकर्मियों की जान चली गयी थी वहीं चार आतंकवादी मारे गये थे.
दीनानगर हमले में सेना की वर्दी पहने तीन भारी हथियारबंद आतंकियों ने एक थाने पर हमला कर दिया था जिसमें एक पुलिस अधीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी मारे गये. बाद में दिनभर चले अभियान में सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया.
Source: http://abpnews.abplive.in

loading...

Rehmat © 2014 - Designed by Templateism.com, Plugins By MyBloggerLab.com | Published By Gooyaabi Templates

Contact us

Copyright - Rehmat News. Powered by Blogger.